इस्राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लेकर पहुंचा विमान, केंद्र और प्रदेश सरकार का जताया आभार

इस्राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लेकर पहुंचा विमान, केंद्र और प्रदेश सरकार का जताया आभार

देहरादून । भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत इज़राइल से भारतीय नागरिकों को विशेष विमान से आज तड़के दिल्ली लाया गया। स्वदेश लौटे नागरिकों में उत्तराखण्ड की आरती जोशी और आयुष मेहरा भी हैं, जिन्हें उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। आरती और आयुष अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सकुशल स्वदेश वापसी पर सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के निर्देश पर इज़राइल से स्वदेश लाए जा रहे उत्तराखण्ड के नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने और उत्तराखण्ड सदन, दिल्ली में लाने एवं खाने की व्यवस्था है। इसके बाद उनको उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों से गंतव्य तक भेज दिया जाएगा। इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीयों के होने की संभावना है, जिन्हे भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस ला रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share