नशा कारोबार की कमर तोडने के लिए सभी का सहयोग जरुरी: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

0
IMG-20231021-WA0056.jpg

भगवानपुर । नशे के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम की जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग ने भगवानपुर कस्बावासियों के साथ एक बैठक आयोजित की। एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र डोभाल ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि नशे को रोकने के लिए सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने नशे के कारोबार को फैलाकर काफी संपत्तियां अर्जित कर ली हैं। कहा कि नशे के कारोबार को बढ़ाने वाले लोगों की कमर तोड़ने के लिए सभी को आगे आना होगा। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि नशे से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। सभी को मिलकर इसपर अंकुश लगाना होगा। एसपी देहात, पुलिस क्षेत्र अधिकारी मंगलौर ने नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध अजय गणपति कुंभार, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी संचार विपिन कुमार, सीओ भगवानपुर बहादुर सिंह चौहान, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ऑप्स निहारिका सेमवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share