बारिश के बीच गंगा किनारे से हटाया अतिक्रमण, तीन मई तक झोपड़ियां खाली करने का अल्टीमेटम

0
IMG-20230501-WA0041.jpg

बारिश के बीच गंगा किनारे से हटाया अतिक्रमण, तीन मई तक झोपड़ियां खाली करने का अल्टीमेटम

हरिद्वार । बारिश के बीच जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने गंगा किनारे से अतिक्रमण हटाया। साथ ही झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों को तीन मई तक उसे खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

सोमवार को डीएम और एसएसपी ने लालजी वाला क्षेत्र का अतिक्रमण की दृष्टि से निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले लालकोठी के पास सप्तऋषि बन्धा पहुंचे। उन्होंने देखा कि गंगा नदी के किनारे-किनारे सिंचाई विभाग की फ्लड प्लेन एरिया में टिनशेड के माध्यम से कई अस्थाई अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। बन्धे से नीचे उतरे तो एक हालनुमा अस्थाई कमरे में उन्होंने प्रवेश किया। जहां के अन्दर का नजारा देखकर वे दंग रह गये। जिसमें ठहरने की उचित व्यवस्था सहित कई सारे कम्बल रखे हुये थे। म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ था। मौके पर मिले लोगों से पूछा तो पता चला कि पंजाब और हरियाणा से आए लोग यहां रहते हैं। डीएम ने तत्काल अधिकारियों को जेसीबी मंगाकर अतिक्रमण हटवाया। बन्धे के दूसरी तरफ गुर्जरों के अतिक्रमण को मंगलवार शाम तक हटाने के निर्देश दिए। आसपास के क्षेत्र में रह रहे झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों को तीन मई तक पूरे क्षेत्र को खाली करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहीं पर भी अगर सरकार की एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा। इस अवसर पर एसपी क्राइम रेखा आर्य, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सीओ सिटी जूही मनराल, निहारिका सेमवाल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू आदि शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share