छापेमारी के दौरान एक ब्रांड की 400 और दूसरे की 120 नकली घड़ी बरामद, कर्मचारी की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

0
IMG-20240602-WA0010.jpg

हरिद्वार । शनिवार शाम को दिल्ली के सेक्टर 19 द्वारका से एक घड़ी कंपनी के कर्मचारी गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी ने शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि कंपनी की नकली घड़ियां बेची जा रही है। कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने अपर रोड पर मानसरोवर कॉम्पलेक्स मोती बाजार में महावीर वॉच सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक ब्रांड की 400 और दूसरे की 120 नकली घड़ी बरामद हुई। दुकानदार अमन जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल पुलिस को कोई जवाब नहीं दे पाया। स्थानीय पुलिस ने बरामद की गई घड़ियों को जब्त कर लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share