झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौत दूसरा घायल

0
Accident.jpeg

झबरेड़ा । झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर उसके चालक का पता लगा रही है।झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर देर शाम शराब ठेके के सामने बाइक सवार दो युवक इकबालपुर की ओर जा रहे थे। इस बीच खाली डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share