एकतरफा प्रेम में घर में युवती को मारी गोली, खुद कर ली आत्महत्या, सचिन अपने परिवार के साथ काफी समय से भगवानपुर में रहता है, जो वहां पर फलों और जूस की दुकान चलाता है

0
IMG-20240611-WA0031.jpg

सहारनपुर । ताजपुर गांव में सोमवार सुबह भायला गांव निवासी राजन (22) ने घर में घुसकर 20 वर्षीय युवती को गोली मार दी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद खुद को घिरता देख गन्ने के खेत में घुसकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात हुई है। वहीं युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। देवबंद थाना क्षेत्र के भायला गांव निवासी राजन उर्फ सचिन अपने परिवार के साथ काफी समय से हरिद्वार के भगवानपुर में रहता है, जो वहां पर फलों और जूस की दुकान चलाता है। सोमवार सुबह करीब दस बजे वह ताजपुर गांव निवासी युवती के घर पहुंचा। घर में युवती और उसकी मां थे। राजन ने तमंचा निकालकर युवती के मुंह में गोली मार दी, जो उसके जबड़े से आरपार हो गई। युवती को मरा समझकर वह पीछे के रास्ते से भाग निकला। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया। करीब एक किमी दूर वह गन्ने के खेत में घुस गया। तभी गन्ने के खेत से गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण पीछे हट गए। गांव से ड्रोन मंगाकर खेत के ऊपर ले जाया गया। वहां पर राजन का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था, जिसके सीने में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखे और सल्फास की गोली बरामद की। राजन के बड़े भाई बिन्नू कर्णवाल ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत हत्या की गई है। आत्महत्या करने वाला कनपटी पर गोली मारता है छाती पर नहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share