रंजिश में महिला प्रधान के पति को पीटा, फोन पर धमकी भी दी थी, जातिसूचक शब्द भी कहे थे, पुलिस ने शुरू की जांच

0
images-72.jpeg

लक्सर । इस बार भुरना ग्रामसभा की आरक्षित सीट पर महिला ग्राम प्रधान बनी हैं। इसी पंचायत के नरोजपुर गांव के कुछ लोग उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं। उनके पति सुरेशपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले विरोधी पक्ष के लोगों ने फोन पर उन्हें धमकी दी थी। जातिसूचक शब्द भी कहे थे। पुलिसे से शिकायत करने के बाद जिम्मेदार लोगों ने उनमें राजीनामा करा दिया था। आरोप है कि गत दिवस सुरेश पाल से दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। तहरीर पर पुलिस नरोजपुर के सावेज, ऐजाज, शराफत व उनके साथी अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share