दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव मंदिर में ड्रेस कोड लागू, अमर्यादित कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश, कांवड़ मेले से पूर्व लिया गया यह फैसला

दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव मंदिर में ड्रेस कोड लागू, अमर्यादित कपड़ों में नहीं मिलेगा प्रवेश, कांवड़ मेले से पूर्व लिया गया यह फैसला

हरिद्वार । दक्ष प्रजापति मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो गया है। इससे संबंधित पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। महिला हो या पुरुष अमर्यादित वस्त्रों में इन मंदिरों में प्रवेश नहीं कर पाएगा। कांवड़ मेले से पूर्व यह फैसला लिया गया है।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महानिर्वाणी श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इन मंदिरों में फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मंदिरों की मर्यादा को बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के मुताबिक यदि कोई ऐसे वस्त्र पहनकर आता है तो उसे मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने होंगे। उन्होंने देश के सभी मंदिरों में ऐसा करने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share