गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग रहा था दहेज उत्पीड़न का आरोपी, पुलिस ने एयरपोर्ट जाते समय किया गिरफ्तार

लक्सर । दहेज उत्पीड़न मामले के आरोपी पति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भागने की तैयारी कर ली। लेकिन, पुलिस को इसका पता चल गया। पुलिस ने एयरपोर्ट जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
लक्सरी मोहल्ले के मुनसफ की बेटी नरगिस की शादी धनपुरा में हुई थी। आरोप है कि उसी दिन से ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। तीन माह पहले उन्होंने मारपीट कर नरगिस को घर से निकाल दिया। नरगिस तभी से अपने मायके में रह रही है।
नरगिस ने 18 अप्रैल को पति दानिश, ससुर अमरेज, सास बानो व तीन अन्य के खिलाफ लक्सर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच एसआई एकता ममगाई के पास थी। पुलिस को गत दिवस पता चला कि गिरफ्तारी से बचने को आरोपी दानिश दुबई भागने की फिराक में है। विवेचक महिला दरोगा ममगाई और सिपाही हमीद खान की टीम उसके पीछे लग गई और बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।