उत्तराखंड में डबल एनकाउंटर, 2 को लगी गोली, 4 गिरफ्तार

0
encounter-police-.jpg

ऊद्धमसिंह नगर : उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ दो अलग-अलग सफल कार्रवाई की है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा और काशीपुर में संडे की देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही मामलों में एक-एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि बाकी को बिना मुठभेड़ के ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

अलीम हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

किच्छा के चर्चित अलीम हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दरऊ क्षेत्र के खेतों में छिपे हैं। घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक आरोपी, साजिद खान (46) के पैर में गोली लगी। उसके साथी गुलनवाज (22) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पूर्व प्रधान पर हमले के आरोपी दबोचे गए

उधर, काशीपुर में भी पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री की ओर भाग रहे काव्य शर्मा और राघव मिश्रा को पुलिस ने घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में काव्य शर्मा के पैर में गोली लगी और दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने 21 अगस्त को श्याम सिंह पर हमला करने की बात कबूल की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, काव्य शर्मा एक हिस्ट्रीशीटर है जिसका आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। उसके भाई कार्तिक पर भी फरवरी में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोप है। पुलिस ने बताया कि श्याम सिंह पर हमला पुरानी रंजिश का नतीजा था। दोनों आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share