भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार किया, बर्बरता करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की

 

भगवानपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया गया। जिसके चलते मरीजों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। कोलकाता में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में पूरे देश में डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया है। साथ ही चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार को लेकर मरीजों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष डॉ रामेंद्र कालरा ने बताया कि शनिवार को चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसमें ओपीड़ी को बंद रखा गया है लेकिन आपातकालीन सेवा संचालित रहेगी। इस अवसर पर मदन मोहन चौहान, संजीव कुमार, उपेंद्र बगवाड़ी, जगदीश नेगी, डा हेमंत नेगी, अनुराज, अमित कुमार, मोहित कुमार, सहजाद शेख , सुशील कुमार, राखी सैनी, हिमांशु, रिचा आदि मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share