अननोन नंबर से रिसीव न करें वीडियो कॉल, साइबर ठग आपको फंसा सकते हैं अपने जाल में
रूडकी : जिस प्रकार से दुनिया स्मार्ट फोनों के साथ ही कई स्मार्ट एप का इस्तमाल किया जा रहा है वह सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक है, इसलिए किसी भी एप को अपने फोन में इंस्टाल न करें और किसी भी लिंक को न खोलें । साइबर ठगों द्वारा लोगों को अपने जाल में फ़साने के लिए नये पैंतरे अपनाये जा रहे हैं. कही बिजली का बिल जमा करने के नाम पर तो कही लोटरी या अन्य प्रलोभनों से ठगी कर रहे हैं. बात सामने आयी थी कि व्हाटएप्प या फेसबुक के द्वारा साइबर ठग किसी लड़की का उपयोग कर लोगों को ट्रेप करते हैं और जब टारगेट जाल में फंस जाता है तो उससे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों को खास सतर्क रहने की जरूरत है. रफ्तार से बदलते वक्त में तकनीक के साधन बढ़ने के साथ ही अपराध के तरीके भी बदल गए हैं. अब सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं, किसी न किसी के साथ साइबर क्राइम होने के मामले सामने आ रहे हैं. आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति जाने अंजान इस अपराध का शिकार हो रहा है. ऐसे में लोगों की जागरूकता के लिए साइबर ठगी की वारदातों से बचने के तरीके बताएं हैं. इस विषय को लेकर हमारे सवांददाता ने जनपद हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर से जानकारी और उनसे इससे बचने के तरीके के बारें में पूछा.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने हमारे सवांददाता को बताया कि इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया का वर्तमान में काफी विस्तार हुआ है, ऐसी स्थिति में लोग यह तय कर लें कि वे किसी भी अननोन नंबर से वीडियो कॉल रिसीव न करें. अगर इस तरह के जाल में कोई फंस गए हो तो वे पुलिस के पास आएं निश्चित रूप से साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें। अन्जान QR Code स्कैन ना करें। जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
नता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आयें । किसी भी ऑनलाईन गिफ्ट एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन गिफ्ट लेने से पूर्व उक्त की पूर्ण जानकारी सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलींभांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । कोई भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करें ।