डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने की मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा, दिए निर्माण कार्यों को समयबद्धता तथा गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के निर्देश

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
National 24×7 न्यूज़ चैनल को like, subscribe ,share और follow फॉलो करें
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने की मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा, दिए निर्माण कार्यों को समयबद्धता तथा गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के निर्देश
डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने की मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा, दिए निर्माण कार्यों को समयबद्धता तथा गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के निर्देश
हरिद्वार । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री घोषणा की जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन घोषणाओं में में बजट स्वीकृत हो चुका है,उन्हें शीघ्रता से शुरू किया जाये। जिन घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु डीपीआर की आवश्यकता है, उनकी समय से डीपीआर तैयार करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि जो घोषणाएं पूर्ण होने के कगार पर हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाये।
उन्होंने सीएम घोषणाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु शासन से समन्वय बनाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों को समयबद्धता तथा गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य नगर आयुक्त रूड़की जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एस तोमर, अधिशासी अभियंता सिंचाई मन्जू डैनी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।