उत्तराखंड ब्रेकिंग : नैनीताल में दोबारा होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव! हाईकोर्ट का आदेश

0
big-breaking.jpg

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अब दोबारा कराया जाएगा। कांग्रेस की ओर से इस मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुनः चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि चुनाव की तिथि और विस्तृत प्रक्रिया को लेकर लिखित आदेश अभी जारी होना बाकी है।

सुनवाई के दौरान नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह कोर्ट में उपस्थित हुईं और प्रशासन व सरकार की ओर से पक्ष रखा। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि चुनाव से पहले उसके जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई कि लापता सदस्यों का अब तक कोई सुराग क्यों नहीं मिला।

मामले में एसएसपी ने अदालत को बताया कि उन्होंने घटना से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा, जबकि औपचारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share