30 और 31 अक्टूबर को रुड़की में आयोजित होगी जिला खो-खो चैंपियनशिप, पदाधिकारियों ने बैठक कर किया विचार विमर्श

30 और 31 अक्टूबर को रुड़की में आयोजित होगी जिला खो-खो चैंपियनशिप, पदाधिकारियों ने बैठक कर किया विचार विमर्श
रुड़की / भगवानपुर । ग्राम डाडा जलालपुर में जिला खो खो एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड की आधिकारिक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए।एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने आगामी प्रथम जिला सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग खो खो चैंपियनशिप को आयोजित करने पर विचार विमर्श किया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सैनी बताया कि जिला खो-खो चैंपियनशिप 30 और 31 अक्टूबर 2023 को हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजूहेड़ी रुड़की के मैदान में आयोजित की जाएगी। चयनित प्रतियोगी टीम आगामी 18 और 19 नवंबर को राज्य स्तर चैंपियनशिप में इसी मैदान पर प्रतिभाग करेगी। बैठक में संगठन की ओर अध्यक्ष जहीर अहमद उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, सचिव चौधरी सूरज रोड, सहसचिव आशीष सैनी, कोषाध्यक्ष चंचल रोड, वित्त सचिव शोभित चौधरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार और सदस्य गोपाल सिंह इमरान सादिक, सेम अली उपस्थित रहे।