धनपुरा में दो पक्षों में विवाद, प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा, निरीक्षण करने पहुंची ब्लॉक की टीम को गलत रिपोर्ट देने पर हुआ विवाद
धनपुरा में दो पक्षों में विवाद, प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा, निरीक्षण करने पहुंची ब्लॉक की टीम को गलत रिपोर्ट देने पर हुआ विवाद
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में निरीक्षण करने पहुंची ब्लॉक की टीम को गलत रिपोर्ट देने पर प्रधान प्रतिनिधि और एक ग्रामीण के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मामले में ग्रामीण की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि और उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। घिस्सुपुरा निवासी इकराम पुत्र अय्यूब ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि धनपुरा के प्रधान प्रतिनिधि तस्लीम अहमद और उसके एक साथी शमशाद उर्फ सूखा निवासी घिस्सुपुरा ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की है। तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है।