बर्थडे पर तमंचे पे डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार, एक तमंचा 315 बोर बरामद

0
IMG-20230512-WA0018.jpg

हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव झाबरी निवासी युवक को तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

पथरी पुलिस के अनुसार झाबरी का रहने वाले एक युवक ने बर्थडे पर खिंची गई तमंचे से फायरिंग करने की कुछ तस्वीरें खींचने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच में आरोपी के नाम पता मालूम होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के समक्ष पेस किया जा रहा है। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया आनंद पुत्र शीशपाल निवासी झाबरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। आरोपी किसी भी तरह का कोई लाइसेंस नहीं दिख पाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share