श्री नटराज रामलीला समिति सामुदायिक केंद्र में आयोजित रामलीला में धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन, दर्शकों ने बजाई तालियां

शिवालिक नगर । श्री नटराज रामलीला समिति सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 के तत्वाधान में धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर,रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद को दर्शाया गया। जिसमे हरिद्वार के वरिष्ट समाजसेवक भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग जी ने अपनी गरिमामई उपस्थित दर्ज कराई। जहां पर पूरी हरिद्वार पंचपुरी के सबसे वरिष्ठ निर्देशक श्री नटराज रामलीला समिति के सबसे सुपर सीनियर कलाकार श्री विमल चंद्रा जी ने जनक की बेहद अद्भुत भूमिका निभाई। साथ ही कार्यकारिणी से अध्यक्ष राजकुमार,सचिव उमेश कुमार पाठक, उपाध्यक्ष अमरीश प्रजापति(रावण) एवं प्रदीप सैनि,अवधेश सिंह,सुशील त्रिपाठी,अतुल चौहान,अजीत सिंह,मंशा मणि त्रिपाठी(लीला पुरोहित),पंकज जैन,अशोक सिंह(हनुमान),महेश सैनी,रोहित प्रताप,रमेश सिंह,विद्या वादव,कुलभूषण यादव,कैलाश भंडारी,श्याम कश्यप,आयुष कश्यप,प्रिंस पाल,नितिन पाल,शुभम पाल,कमल सैनी,वंश ठाकुर,सुमित कुशवाहा,शुभम कन्नौजिया,सोनू कुमार एवं उज्जवल त्रिपाठी(मीडिया प्रभारी एवं प्रचारक) उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share