भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार किए जा रहे विकास कार्य, विधायक ममता राकेश ने पुहाना व किशनपुर जमालपुर में सड़क का उद्घाटन किया

0
IMG-20240217-WA0006.jpg

भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हैं कि खेतों तक किसानों के लिए पक्की सड़क बनाने का कार्य किया जाए। ये बातें विधायक ममता राकेश ने किशनपुर जमालपुर और पुहाना गांव में सड़क उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से जो चुनाव में वायदे किए थे उस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। कहा कि विकास करने की उनकी पहली प्राथमिकता है और रहेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत कर उनके पक्ष में नारेबाजी की। इस मौके पर सलीम प्रधान, जहीर अहमद, हसीन, मुस्तकिम, इकबाल, शहजाद, जब्बार, आशू, भूरा, हारून, भुट्टू, महबूब, सहरून, समीम बीडीसी, नाजीम अली, फरीद, इम्तियाज, मोसम अली, हसीन, वाजीद, राशिद मिस्त्री, छोटन, सहानूर, मुकर्रम अली समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share