विकास करना ही प्राथमिकता, ग्राम पंचायत हाल्लूमजरा से प्रधान की प्रत्याशी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी ने चुनाव चिन्ह “इमली” के लिए मांगे वोट

0
IMG-20230929-WA0031.jpg

विकास करना ही प्राथमिकता, ग्राम पंचायत हाल्लूमजरा से प्रधान की प्रत्याशी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी ने चुनाव चिन्ह “इमली” के लिए मांगे वोट

भगवानपुर । ग्राम पंचायत हाल्लूमजरा से प्रधान पद की प्रत्याशी लोकेश सैनी पत्नी राजेश सैनी को चुनाव चिन्ह इमली मिला है। चुनाव चिन्ह मिलने से वह उत्साहित है। उन्होंने डोर टू डोर जाकर विकास के नाम पर वोट मांगे। इस दौरान लोकेश सैनी ने कहा कि ग्राम पंचायत में जितनी भी मुख्य समस्या है उनका निराकरण करना सबसे पहला कार्य होगा। गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए वह कार्य करेंगे। कहा कि ग्रामीणों को कभी निराश नहीं होने दिया जाएगा। समाजसेवी राजेश सैनी ने चुनाव चिन्ह इमली पर मुहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें सेवा का मौका मिलना चाहिए। वह हर समय साथ खड़े नजर आएंगे । उन्होंने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास कराएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share