देशराज कर्णवाल और ब्लॉक प्रमुख ने भगवानपुर विधायक पर फिर साधा निशाना, कहा-क्षेत्र के समग्र विकास में सहयोग करने के बजाय विरोध कर रही ममता राकेश

भगवानपुर । पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने दावा किया कि उन्होंने देवबन्द-रुड़की रेलवे लाइन की मंजूरी दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं, ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल ने आरोप लगाया कि विधायक ममता राकेश क्षेत्र के समग्र विकास में सहयोग करने के बजाय विरोध कर रही हैं।
पूर्व विधायक कर्णवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल के साथ प्रेसवार्ता की। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पद की जिम्मेदारी संभालते ही केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू किया गया। आरोप लगाया कि विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में सांसद नरेश बंसल के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ नकारात्मक रवैया अपनाना शुरू कर दिया। कहा कि अगले दिन विधायक ने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक का पुतला दहन करवाया।