बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर गांव में डेंगू का प्रकोप, नौ लोग पाए गए डेंगू से संक्रमित

बहादराबाद । रोहालकी किशनपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव से गुरुवार को 17 सैंपल लिए। जिनमें से नौ लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी करीब 37 डेंगू के मरीज यहां मिल चुके हैं। जिनका हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की समेत अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा था।शनिवार में स्वास्थ्य सचिव को भी रोहालकी में आना था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुबह निर्धारित समय से गांव पहुंच गए थे। दो बजे तक भी सचिव गांव नही पहुंचे, तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों से भी सचिव को वार्ता करनी थी, लेकिन ग्रामीणों को भी निराशा हाथ लगी। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक माह से गांव के हालात ज्यादा बिगड़े हुए थे। स्वास्थ्य विभाग भी गांव में डेरा डाले हुए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने भी गांव की स्थिति को गंभीर मानते हुए गांव में कीटनाशक का छिड़काव करने और डेंगू मरीजों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए थे। बहादराबाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार जोशी ने बताया कि विभाग लगातार गांव में बुखार की सैंपलिंग कर रहा है। पिछले दो दिन में 46 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। हाल ही में नौ लोग डेंगू बुखार से ग्रस्त मिले हैं। जांच बराबर कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share