रुड़की में झाड़ियों में मिला एमबीए के छात्र का शव, तीन दिन से तलाश में लगे थे परिजन

रुड़की । हरिद्वार हाईवे के पास झाड़ी से एमबीए के लापता छात्र का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लग पाएगा।

बिहार के पूर्वी चंपारण के हरनाथ पकरी निवासी आयुष कुमार जैसवाल (29) पुत्र उमेश कुमार हरिद्वार हाईवे के एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। 29 अप्रैल को वह अपने सहपाठियों के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की में एक पार्टी के लिए आया था। पार्टी के बाद सभी दोस्त वापस बाइकों पर सवार होकर हॉस्टल की ओर चल दिए थे जबकि आयुष अकेला बाइक पर हॉस्टल आने की बात कह रहा था। देररात तक वह हॉस्टल नहीं पहुंचा।
इसके बाद हॉस्टल केअर टेकर और कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना आयुष के परिजनों तक पहुंचा दी। आयुष के परिजन तीन दिन से तलाश में लगे थे। उन्हें मंगलवार सुबह बेलड़ा गांव के पास झाड़ी से आयुष का शव मिला। मौके से बाइक और फोन और अन्य जरूरी सामान भी मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share