बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति की, विधायक ममता राकेश ने कहा-संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग करने से बच्चों का बढ़ता है मनोबल

बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति की, विधायक ममता राकेश ने कहा-संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग करने से बच्चों का बढ़ता है मनोबल

भगवानपुर । बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति की। देशभक्ति गीत पर किए गए नृत्य को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि बच्चों को हमेशा संस्कृतिक उत्सव में प्रतिभा करना चाहिए। संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय में आयोजित किया गए कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की। बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें शिक्षित करके देश का नाम रोशन करना है। सभी लोग अपने-अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय अवश्य भेजें। इस मौके पर इस दौरान प्रधानाचार्य, ऊषा रानी, रजनीश कुमार, ज्ञानेश्वर, सोनू, रोबिन, सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share