इकबालपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू, बैलों की जोड़ी को तिलक कर गुड़ खिलाया गया

इकबालपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू, बैलों की जोड़ी को तिलक कर गुड़ खिलाया गया

रुड़की / झबरेड़ा । इकबालपुर चीनी मिल में तोल कांटे के पूजन के साथ पेराई सत्र की विधिवत शुरुआत हुई। पंडित शशिधर शर्मा ने विधिवत यज्ञ पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान मिल मलिक श्रेया साहनी ने बैलों की जोड़ी को तिलक कर गुड़ खिलाया। उसके बाद तोल कांटे का पूजन किया। वहां मौजूद मिल के अधिकारियों ने अपने हाथों से गन्ना डालकर मिल सत्र की शुरुआत की। मिल मलिक ने कहा कि क्षेत्रीय किसान बिना किसी संकोच के गन्ना सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में रुका हुआ गन्ने का भुगतान धीरे-धीरे कराया जा रहा है। शेष भुगतान भी जल्द किसानों को दे दिया जाएगा। इस अवसर पर मिल महाप्रबंधक नरेश पाल राठी, बीएन चौधरी, गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह ,फाइनेंस जीएम परमजीत सिंह सहित मिल कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share