रंग बिरंगी लाइटों से सजी हाई-फाई म्यूजिक वाली कांवड़ देखने को उमड़ रही दर्शकों की भीड़, डीजे पर थिरक रहे युवा, बोल रहे कि भक्ति के साथ हो रहा एंटरटेनमेंट 

रुड़की । कावड़ यात्रा को लेकर युवाओं में काफी जोश है। रंग बिरंगी लाइटों से सजी हाई-फाई म्यूजिक वाली कावड़ के युवा वीडियो बना रहे हैं और अन्य साथियों को शेयर कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि भक्ति के साथ एंटरटेनमेंट भी हो रहा है। साल भर में एक बार ऐसा मौका मिलता है जिसे युवा कतई नहीं चूकना चाहते। हाईवे पर इस समय दिन रात शिव के जयकारे ही गुंजन हो रहे हैं। रात के समय नजारा बेहद शोभनीय हो जाता है। डीजे और रंग बिरंगी लाइटों से सजी झांकियां वाली ज्यादातर कावड़ हाईवे से रात के समय ही गुजरती है। ऐसे में इलाके के पुरुष महिलाएं और बच्चे भी जल्दी-जल्दी अपना घर का काम निपटाकर कावड़ का नजारा देखने के लिए हाईवे के आसपास देर रात तक जुट रहे हैं। काफी दूर तक जय घोष करते हुए इन कावड़ वाहनों के साथ-साथ चलते हैं हिंदी, भोजपुरी, हरियाणवी, राजस्थानी भक्ति और देश भक्ति गीत डीजे पर बज रहे हैं। जो युवाओं में अच्छा खासा जोश पैदा कर रहे हैं। रोमांचक कर देने वाली इन कावड़ का वीडियो बनाकर लोग एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं। युवा सार्थक, तनिष्क, राहुल, कार्तिक, अभिनव, अक्षित आदि ने कहा कि इस बार एक से एक कावड़ आ रही है। बड़े बड़े आए डीजे को देखने के भी उत्सुकता थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share