पितृ अमावस्या पर धर्मनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पितरों को विदाई दी, गंगा स्नान के अलावा गरीबों को दान पुण्य किया

हरिद्वार । पितृ अमावस्या पर बुधवार को धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हरकी पैड़ी और कुशावर्त घाट के अलावा आसपास गंगा घाटों पर तर्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधिविधान से सभी पितरों को विदाई दी। गंगा स्नान के अलावा गरीबों को दान पुण्य किया। वहीं देवपुरा स्थित नारायणी शिला पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पितृ अमावस्या पर पितरों के श्राद्ध के निमित्त पूजन और कर्मकांड के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय से पूर्व ही नारायणी शिला पहुंच गए। जिसके चलते मंदिर के बाहर काफी लम्बी कतार श्रद्धालुओं की लग गई। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड और कुशावर्त घाट समेत आसपास के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पितरों को विदाई दी। गंगा स्नान के अलावा गरीबों को दान पुण्य किया। इधर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयकारे लगते रहे। हरकी पैड़ी गंगा घाट एवं नारायणी शिला मंदिर पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। देवपुरा स्थित प्राचीन नारायणी शिला पर भी सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ जुटी रही। बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को विधिविधान से तर्पण के साथ विदा किया। इतना ही नहीं आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर नारायणी शिला मंदिर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नारायणी शिला के आसपास एवं ऋषिकुल मैदान में सामूहिक रूप से भोजन भी बनाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share