नवरात्रि में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा, इस द‍िन खाते में आएंगे 2000 रुपए

नवरात्रि में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा, इस द‍िन खाते में आएंगे 2000 रुपए

नई दिल्ली । किसानों को आर्थिक मदद देने के ल‍िए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम क‍िसान न‍िध‍ि योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकार की तरफ से देशभर के 9 करोड़ क‍िसानों के बैंक अकाउंट में नवरात्र‍ि के दौरान 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िये जाएंगे। सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर द‍िया गया है। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्‍टूबर को क‍िसानों के ल‍िये 18वीं क‍िस्‍त का पैसा जारी करेंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब क‍िसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है। इस पैसे को डीबीटी के जर‍िये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर क‍िया जाता है। यह क‍िस्‍त 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में क‍िसानों को दी जाती है। सरकार की तरफ से साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू क‍िया गया था। योजना के तहत म‍िलने वाला पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। पीएम क‍िसान के सभी लाभार्थी क‍िसानों के ल‍िए eKYC कराना जरूरी है। ई-केवाईसी के जर‍िये आपकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही पैसा आपके अकाउंट में आएगा। आप अपनी पहचान ऑनलाइन OTP के जरिये या क‍िसी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी अंगुली या उंगल या चेहरे के निशान के जरिये करा सकते हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share