क्राइम स्टोरी: खतरनाक गैंग का खुलासा, इन महिलाओं से बच पाना था मुश्किल!

0
honey-trap-gang.jpg

खटीमा: उत्तराखंड के सीमांत शहर खटीमा में पुलिस ने एक ऐसे खतरनाक हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो महिलाओं के जरिए लोगों को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता था। इस गैंग के काम करने का तरीका बेहद शातिर था।

महिलाएं पहले टारगेट को अपने प्रेमजाल में फंसातीं, फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बना लेतीं थी। इसके बाद शुरू होेता था वीडियो वायरल करने की धमकियों के सहारे मोटी रकम की वसूली का धंधा।

पुलिस ने 23 मई को एक पीड़ित की शिकायत पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने जब मोबाइल नंबरों की जांच और 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब जाकर इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका।

पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को 1 जून को नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिनके पास से स्कूटी, बाइक, मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद हुई। आरोपियों के मोबाइल में कई अन्य लोगों के भी अश्लील वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग पहले भी कम से कम चार लोगों से इसी तरह लाखों रुपये ठग चुका है। गिरफ़्तार आरोपियों पर पहले से ही आर्म्स एक्ट, देह व्यापार और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share