उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, अब तक इनको मिली जीत
देहरादून, 31 जुलाई 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना प्रक्रिया जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। मतगणना के लिए 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना पर नजर बनाए हुए हैं, और कई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
प्रमुख परिणाम
-
काशीपुर: विकासखंड काशीपुर की ग्राम पंचायत गुलजारपुर से करनजीत कौर पत्नी गगनदीप सिंह ने ग्राम प्रधान पद पर 21 वोटों से जीत हासिल की। गैरसैंण विकासखंड के ग्राम घंडियाल से सचिन कुमार और सारेग्वाड से सुरेंद्र सिंह ग्राम प्रधान बने।
-
हल्द्वानी: सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 वोटों से ग्राम प्रधान पद जीता, जबकि लछमपुर से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज की। जगतपुर गौलापार से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से जीत हासिल की।
-
ज्योतिर्मठ: चमोली के ज्योतिर्मठ से चंद्र मोहन पंवार ग्राम प्रधान बने। उन्होंने कहा, “यह मेरी नहीं, मेरे गांव वालों की जीत है।”
-
रामनगर: रामनगर में 31 बीडीसी सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 50 ग्राम प्रधान और कई वार्ड सदस्यों के नतीजे आज घोषित होंगे। क्षेत्र में 76,848 मतदाताओं ने 134 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया था, जिनमें 20 संवेदनशील और 25 अति संवेदनशील केंद्र शामिल थे।
-
खटीमा: खटीमा मंडी समिति परिसर में मतगणना के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना प्रभारी और चार सहायक तैनात हैं। कुल 150 कार्मिक मतगणना प्रक्रिया को संचालित कर रहे हैं।
-
चमोली: जिले के सभी 9 विकासखंडों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। प्रत्याशी और समर्थक परिणामों पर नजर बनाए हुए हैं।
कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिए 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मतगणना स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
प्रत्याशियों की धड़कनें तेज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हैं। कई प्रत्याशी मतदान के बाद अपने-अपने गांवों में हुए मतों का विश्लेषण कर जीत का दावा कर रहे हैं। मतगणना के परिणाम आज देर शाम तक पूरी तरह स्पष्ट होने की उम्मीद है।