झंडीचौड के साप्ताहिक बाजार में निगम कर्मचारियों द्वारा बिना रसीद पैसा वसूलने पर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों ने सोमवार को सहायक नगर आयुक्त को एक ज्ञापन प्रेषित किया । बताते चलें कि 8 जनवरी को भाबर क्षेत्र के झंडीचौड में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में निगम के कर्मचारियों द्वारा बिना रसीद के पैसा वसूलने का वीडियो वायरल हुआ था । जिससे स्थानीय जनता में नगर निगम के खिलाफ काफी रोष पनप रहा है । कर्मचारियों पर लगाम लगाने पर अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं इसी को देखते हुए सोमवार को नगर निगम के पार्षदों ने सहायक नगर आयुक्त से मिलकर ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि रविवार को संडे मार्केट झंडीचौड में नगर निगम के कर्मचारियों ने बिना रसीद के लगभग 50 फल साग सब्जी वाले गरीब लोगों से पैसा वसूला । जब स्थानीय जनता ने कहां कि बिना रसीद के पैसे नहीं देंगे फिर भी कर्मचारियों ने जबरदस्ती पैसा वसूला । जब इस बात का पता जब मुझे चला तो मैं मौके पर गया तो पता चला कि निगम के एक कर्मचारी ने पैसा तो लिया लेकिन रसीद नहीं दी । इसमें मैंने जब एतराज किया तब जाके 2 घंटे के बाद आनन-फानन में कर्मचारी रसीद लेकर आए और तब रसीद काटी गई । ज्ञापन देने वालों में वार्ड नंबर 38 के पार्षद अमित नेगी, पार्षद विपिन डोबरियाल, रोहिणी देवी, अनिल नेगी, पिंकी रावत, नईम अहमद, मनीष भट्ट, बीना नेगी, विजेता रावत, आशा चौहान आदि पार्षद उपस्थित थे ।