उत्तराखंड पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम, 8 जिलों में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड: धस्माना

0
suryknat-dhasmana.jpg

देहरादून : उत्तराखंड के पंचायत चुनाव परिणामों ने राज्य की राजनीति में नया संदेश दे दिया है। कांग्रेस ने इस बार गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पंचायत चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने दावा किया है कि प्रदेश के 12 में से 8 जिलों में कांग्रेस अपना जिला पंचायत बोर्ड बनाने जा रही है, जबकि भाजपा को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है।

देहरादून में मीडिया से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा, “चुनाव परिणाम कांग्रेस की वापसी का संकेत हैं। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है और पंचायत चुनाव में उसने साफ-साफ बदलाव का मन बना लिया है।” उन्होंने बताया कि केवल राजधानी देहरादून में ही कांग्रेस ने अब तक घोषित परिणामों में 16 में से 12 सीटें जीत ली हैं।

धस्माना ने प्रमुख विजेताओं के नाम गिनवाते हुए कहा कि चकराता विधायक और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने बर्नाड वात्सिल से जीत हासिल की है। इनके अलावा मंगरोली से वीरेंद्र सिंह, राएगी से श्याम सिंह, बायला से प्रवीण रावत, मोहना से केशर सिंह, लाखामंडल से अमिता वर्मा, आरा से दिवान सिंह तोमर, चंद्रोटी पुंडीर से पिंकी रोहिला, एटनबाग से पिंकी रोहिला, केदारवाला से हेमलता आजाद, नवाबगढ़ से संजय किशोर, और माजरी ग्रांट से सुखविंदर कौर विजयी हुए हैं।

गढ़वाल के चमोली जिले से भी कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। गोपेश्वर के पिलांग से विपिन फर्स्वाण, सिमली से विक्रम सिंह कठैत, देवड़खदौरा से जयप्रकाश पंवार, कोठली से साक्षी नेगी, मालसी से कामेश्वरी नेगी और चौंडा से कलावती देवी विजयी घोषित हुए हैं।

धस्माना ने कहा कि टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, वहीं कुमाऊं मंडल के जिलों – अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ से भी कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिल रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि न केवल जिला पंचायत, बल्कि क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने भाजपा को मात दी है। “क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की बात करें तो बड़ी संख्या में गैर-भाजपाई उम्मीदवारों की जीत यह दिखाती है कि जनता ने भाजपा को स्पष्ट रूप से नकार दिया है,”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share