टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए कांग्रेसियों ने की मंदिर में प्रार्थना

0
FB_IMG_1700482671691.jpg

टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए कांग्रेसियों ने की मंदिर में प्रार्थना

रुड़की। आज महानगर कांग्रेस रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू रणविजय सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस जन इकट्ठा होकर उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों की प्राणों की रक्षा हेतु एक प्रार्थना सभा करने हेतु सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए भगवान शिव शंकर भोलेनाथ से प्रार्थना की वह गरीब मजदूरों की प्राणों की वह रक्षा करें । इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ रकम सिंह ने कहा कि मानवता के आधार पर हमारा फर्ज बनता है कि हम गरीब लोगों की प्राणों की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। सुभाष सरीन ने कहा कि भगवान भोलेनाथ उन गरीब मजदूरों की रक्षा अवश्य करेंगे। बाबू रणविजय सिंह ने कहा कि हमारे पास ईश्वर से प्रार्थना करने के अलावा कोई साधन नहीं है कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता दिल से चाहते हैं कि उन गरीब मजदूरों को बचाया जाए। महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह मसला राजनीति का नहीं है। गरीब लोगों की जान बचाया जाना बहुत जरूरी है और कांग्रेस ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह उन गरीब मजदूरों के प्राणों की रक्षा करें इसी उद्देश्य से आज शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पूजा की गई है इस अवसर पर डॉ श्याम सिंह नागयान, वीरेंद्र कुमार जैन, एडवोकेट गोपाल नारसन, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, सुशील कश्यप जिला अध्यक्ष सेवादल, लवी त्यागी ,अजय चौधरी, हेमेंद्र चौधरी ,मुनेश त्यागी, पूर्व पार्षद गुड्डू, अनिरुद्ध पुरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सैनी ,मोहन सिंह रावत ,अर्चित सैनी, आर्यन रोड, कार्तिक त्यागी, पुष्कर सिंह बिष्ट, रणबीर नगर, ऋषिपाल सिंह, अभी सैनी ,सूर्यांश शर्मा ,उज्जवल राणा ,पं वीरेन्द्र शर्मा,अर्पित राणा उपस्थित रहे पूजा पंडित मधुकर उनियाल ने कराई ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share