कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने प्रत्याशी गुलबहार के पक्ष में खानपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा-दलित समाज की राजनीति को खत्म करना चाहती है भाजपा

0
IMG-20250114-WA0020.jpg

 

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर से अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार के पक्ष में कांग्रेस नेता अभिषेक राकेश ने खानपुर वार्ड नंबर 1 में दलित समाज में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दलित समाज के लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित समाज की राजनीति को खत्म करना चाहती है। युवा साथियों सहित संविधान बचाने की लड़ाई की पहली इट रखी जो की नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को जिता कर प्रदेश सरकार को ये एहसास कराना है। पूरे हरिद्वार जिले में दलित समाज के साथ साथ ग़रीब और पिछड़ा समाज भी एकजुट हो कर कांग्रेस / को और जितायेगा और संविधान का महत्व इस भ्रष्ट सरकार को सिखाएगा। कहा कि हरिद्वार में भाजपा ने एक भी सीट अनुसूचित नहीं की हैं। भारतीय जनता पार्टी दलित समाज की राजनीति को खत्म करना चाहती हैं। दलित समाज के लोग इस बात से नाराज हैं वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर विकास करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share