कठुआ में बादल फटा, चार की मौत और छह घायल

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ जिले पर भी कुदरत का कहर टूटा है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जिले के राजबाग के जोड़ घाटी गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। इस प्राकृतिक आपदा के कारण गांव में भारी तबाही हुई है और कई रास्ते बंद हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से गांव तक पहुंचने के रास्ते अवरुद्ध हो गए और संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त टीम ने स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर तुरंत बचाव और राहत अभियान शुरू किया।
राहत और बचाव कार्य जारी
बचाव दल ने अब तक चार शव बरामद कर लिए हैं, हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। छह घायलों को बचाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण कठुआ के बागड़, चांगडा और दिलवान-हुतली गाँवों में भी भूस्खलन हुआ है, लेकिन वहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के अधिकतर जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, जिससे प्रशासन अलर्ट पर है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए जलाशयों से दूर रहने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।