शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

रुड़की । नगर पंचायत रामपुर का चौथे दिन भी स्वच्छता अभियान जारी रहा। आज वार्ड नंबर 1 और 2 के अलावा आसपास के क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया । इसमें बिशंबर कॉलेज परिसर को पूरी तरह साफ सुथरा बनाया गया। धार्मिक स्थलों के पहुंच मार्गो पर सफाई अभियान चलाया गया। वहां पर आने जाने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने बताया है कि स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । सभी इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं कि स्वच्छता अपनाए जाने से ही बीमारी से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अब लोगों में सफाई के प्रति काफी जागरूकता देखने को मिल भी रही है। महिलाएं कूड़ा कूड़ेदान में डाल रही है और बड़े बुजुर्ग लोग बच्चों को मार्ग पर कूड़ा न डालने के आगाह कर रहे हैं। सभी ग्रामीणों को डस्टबिन भी उपलब्ध कराई जा रही है। झाड़ झंकाड कटवाए जा रहे हैं। आज के स्वच्छता अभियान में मोहम्मद अब्दुल्ला,फिरोज सादिक ,विजय, रिनू राणा, पूजा, जॉनी, मनजीत समस्त स्टाफ ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है। स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठनों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। रुड़की देहरादून हाईवे के देव ने किनारों को भी साफ किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share