कनखल और ज्वालापुर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली के गैंग का पर्दाफाश, सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

0
IMG-20240718-WA0012.jpg

कनखल और ज्वालापुर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली के गैंग का पर्दाफाश, सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार । कनखल और ज्वालापुर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली के गैंग का पर्दाफाश करते हुए सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। उनके कब्जे से छीनी गई सोने की चेन बरामद की गई है।

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग ने दिल्ली में चेन स्नेचिंग और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया हुआ है। दिल्ली से चोरी की स्पोर्ट्स बाइक से ही गैंग ने यहां घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। पिछले तीन दिन के अंतराल में न्यू हरिद्वार कालोनी और निर्मल बाग आश्रम के पास चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

एक गर्भवती महिला और एक युवती के गले पर झपट्टा मारकर उस वक्त चेन झपट ली गई थी जब वह अपने अपने घर लौट रही थी। सीसीटीवी कैमरे में दोनों ही घटनाएं कैद हो गई थी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर नाराजगी जताकर जल्द ही घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share