नवोदय नगर और सुभाष नगर की पेयजल समस्या का समाधान, नागरिकों ने जताया आभार

रानीपुर । नवोदय नगर एवं सुभाष नगर की वर्षों पुरानी पेयजल का समाधान नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों के बाद आज हुआ। लगभग एक साल चली वार्ता, जांच एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठकों के बाद राजीव शर्मा की मांग एवं शिक़ायत के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी पी एल शाह एवं उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा की उपस्थिति में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जल आपूर्ति हस्तांतरण के आदेश सौंपे। उक्त आदेशो के बाद जल संस्थान ने नगर पालिका शिवालिक नगर के नवोदय नगर व सुभाष नगर क्षेत्रों की जलापूर्ति अपने हाथ में लेकर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है तथा पुरानी निजी संस्थाओं का जो अब तक जलापूर्ति कर रही थीं अस्तित्व समाप्त हो गया है।

बता दें कि गत एक वर्ष उक्त क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर राजीव शर्मा की पहल पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कई बैठकें आहूत की गयी। जिसका अब समाधान हुआ। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समक्ष अपर जिलाधिकारी पी एल शाह एवं उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा द्वारा पेयजल हस्तांतरण के आदेश जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपेते समय भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद राधेश्याम कुशवाह, अंकुर यादव, बबीता देवी व अरूणा देवी, चैयरमेन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा व रितु ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, देव विख्यात भाटी, वेदान्त चौहान, समीर गुप्ता, मधु शर्मा, अक्षय चौधरी व राजेश वर्मा उपस्थित रहे।लम्बे समय से लम्बित पड़ी पेयजल की समस्या का समाधान होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए, अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार प्रकट किया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share