मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में किया ध्वाजारोहण, कहा-दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे बनने से पर्यटकों की बढ़ जाएगी आवाजाही

देहरादून । मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सचिवालय में ध्वाजारोहण किया। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी को 100 वर्ष पूर्ण होने तक अर्थात वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए हम सभी को एक सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी होगी। हमें प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भूस्खलन आदि के लिए प्रदेश में एक अलग इंस्टीट्यूट बनाया गया है। हमारी कोशिश है कि इसे इस गुणवत्ता का बनाया जाए कि सिर्फ भारत के अन्य राज्य ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के देश हमसे भूस्खलन का समाधान मांगने आएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के बन जाने से प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। यह प्रदेश के लिए एक और मौका होगा जब हम प्रदेश के अन्य खूबसूरत स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाकर प्रदेश को विकसित करने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एल. फैनई एवं सभी सचिव, अपर सचिव अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share