एसपी अपराध रेखा यादव समेत 11 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित, एसएसपी ने अधीनस्थों को मेडल मिलने पर थपथपाई पीठ

हरिद्वार । देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसपी अपराध रेखा यादव समेत 11 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग कार्य के लिए सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। एसएसपी अजय सिंह ने अधीनस्थों को मेडल मिलने पर पीठ थपथपाई है। मंगलवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विशिष्ट कार्य के लिए एसपी अपराध रेखा यादव और आरक्षी धीरेंद्र सिंह चौहान को सीएम सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। सेवा आधार और विशिष्ट कार्य करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल, उप निरीक्षक मनोहर भंडारी, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, गीतम सिंह, महिला हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट, कांस्टेबल निर्मल सिंह रांगड, सतीश नौटियाल, राजेन्द्र सिंह को सेवा सम्मान चिन्ह सौंपा। एसआई प्रवीण कुमार को सराहनीय सेवा के लिए चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।