मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने इब्राहिमपुर मसाही में किया लेमनग्रास आधारित प्लांट का निरिक्षण

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने इब्राहिमपुर मसाही में किया लेमनग्रास आधारित प्लांट का निरिक्षण

भगवानपुर । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर मसाही में राष्ट्रीय गोवर्धन योजना बायो गैस कार्यक्रम लेमनग्रास आधारित प्लांट का निरिक्षण किया। इस दौरान कृषक व भगवानपुर नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी व ग्राम प्रधान द्वारा सीडीओ को लेमनग्रास आधारित प्लांट से संबंधित जानकारी दी गई। प्रधान द्वारा बायो गैस प्लांट के संबंध मे बताया अभी तक 20 परिवारों को ईधन के रूप गैस सप्लाई की जा रही निर्देश दिए गए की अन्य परिवारों को जोड़े। प्लांट के परिसर को और अच्छा बनाने हेतु बीडीओ को इको पार्क निर्माण हेतु प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप सोलर ग्राम के रूप मे विकसित किया जाय पीडी को निर्देशित किया गया की पीओ उरेड़ा से समन्वय कर प्रधान द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध मे निर्णय हेतु संबंधित की मीटिंग आहूत की जाये। लेमनग्रास प्लांट का निरिक्षण के समय स्थानीय किसानों द्वारा सहयोग की मांग की गई। बीएमएम को निर्देशित किया गया यहां समूह के सीएलएफ का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह मे पूर्ण करते एफपीओ के माध्यम से रीप परियोजना अंतर्गत सहयोग हेतु कार्यवाही की जाये। स्थानीय किसानों को जोड़ा जाये। सीएपी के प्रतिनिधि को प्लान तैयार कर जनपद स्तर पे प्रस्तुत करें ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्णय लिया जाये। प्रधान द्वारा बताया गया सीएसआर मद से 5 पोंड्स बनाया गया। डीडीओ को निर्देशित किया गया कि एसएआरए की प्रगति मे उक्त पोंड्स को ऐड किया जाये । इस दौरान अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share