हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की गहनता से जांच

0
images-5-2.jpeg

हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात अपने रिश्तेदार हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने जानकारी दी कि 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी उसका रिश्तेदार हैं। आरोप है कि हेड कांस्टेबल का उसके घर आना जाना रहता था और उसके पिता के साथ शराब का सेवन भी करता था। आरोप है कि उसे घर में अकेला देखकर हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अश्लील हरकत की। यही नहीं उसने दुष्कर्म का भी प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, छेड़छाड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share