गंगनहर में धक्का देकर जान से मारने के मामले में मुकदमा दर्ज, अपने तीन दोस्तों के साथ कलियर आया था लापता व्यक्ति

0
मुकदमा.jpg

कलियर । पुलिस ने संभल जिले के असमोली गांव निवासी एक युवक के खिलाफ अपने साथी को गंगनहर में धक्का देकर जान मारने और दूसरे साथी को जान से मारने के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैं। मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी शादाब मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 जनवरी को उसके पिता अलताफ अपने तीन साथियों जिशान निवासी मुबारकपुर संभल असमोली, हसनैन निवासी ऊमरी मुरादाबाद और छोटे निवासी नूरी थाना डिडौली अमरोहा के साथ किसी काम से कलियर आए थे। इसी दौरान हसनैन ने उसके परिजनों को सूचना दी कि उसके पिता अलताफ को जीशान ने नहर में धक्का देकर जान से मार दिया है। उसको भी नहर में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share