हरिद्वार: महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट में हेड कांस्टेबल पति पर केस, पुलिस ने शुरू की जांच

हरिद्वार: महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट में हेड कांस्टेबल पति पर केस, पुलिस ने शुरू की जांच

हरिद्वार ।   खड़खड़ी में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला कांस्टेबल भारती रावत ने शिकायत कर बताया कि वह वर्तमान में खड़खड़ी चौकी में तैनात है, आरोप लगाया कि जान से मारने की नीयत से उसके पति हेड कांस्टेबल दीपक राठी ने उस पर हमला किया। महिला सिपाही ने बताया कि मंगलवार को जब वह अपने ट्रैफिक लाइन कमलदास कुटिया स्थित कमरे पर पहुंची तो वहां पहले से ही उसका पति मौजूद था। आरोप है कि कमरे में अंधेरा था, जैसे ही लाइट जलाने की कोशिश की तो पति ने लात-घूसों से हमला कर दिया।
आरोप है कि गला दबाते हुऐ जान से मारने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि जिस समय घटना हुई वह पुलिस की वर्दी में थी, जिस कारण वर्दी भी फट गयी है। महिला सिपाही ने इससे पहले भी पुलिस में शिकायत की थी। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद है। हेड कांस्टेबल दीपक पौड़ी के धूमाकोट में तैनात तैनात है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share