बीएसएम इंटर कॉलेज विवाद में शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज, शिक्षक की तहरीर पर कॉलेज से जुड़े दो लोगों पर हो चुका है मुकदमा दर्ज

बीएसएम इंटर कॉलेज विवाद में शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज, शिक्षक की तहरीर पर कॉलेज से जुड़े दो लोगों पर हो चुका है मुकदमा दर्ज

रुड़की । बीएसएम इंटर कॉलेज में चल रहे विवाद में शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है। प्रधानाचार्य की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले शिक्षक की तहरीर पर कॉलेज से जुड़े दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

भारतीय ब्राह्मण समाज में चल रहे टकराव में बीएसएम कॉलेज में विवाद हो गया था। समाज में एक पक्ष बीएसएम का है तो दूसरा पक्ष बीएसएम बचाओ संघर्ष समिति से जुड़ा हुआ है। संघर्ष समिति से जुड़े डॉ. अनिल शर्मा बीएसएम कॉलेज में शिक्षक हैं। वह उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मामले में प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह की ओर से गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। बताया गया कि 20 जुलाई को वह अपने कार्यालय मे बैठे थे। उनके साथ वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कौशिक, सहायक अध्यापक अमित कपिल, शैलेंद्र पंत, वरिष्ठ सहायक कुलबीर सिंह पुंडीर बैठे थे। आरोप है कि सहायक अध्यापक अनिल शर्मा अचानक कार्यालय का दरवाजा खोलकर आए और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share