Uttarakhand : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कार पर गिरी बोल्डर, भगवान ने बचा लिया…वरना

0
boldar-on-health-department-car.jpg

नैनीताल: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच, नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। नैनीताल के पास पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार पर आ गिरा। इस हादसे में कार में सवार स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर सहित तीन लोग घायल हो गए।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की टीम एक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल करने जा रही थी। टीम में डॉ. नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष और श्याम कुमार शामिल थे। जब उनकी कार काठगोदाम और नैनीताल के बीच पहुंची, तभी अचानक पहाड़ी से एक विशाल चट्टान टूटकर उनकी गाड़ी पर गिर गई।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके एयरबैग भी खुल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के बेस अस्पताल पहुंचाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ. आरके सिंह ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बारिश के दौरान यात्रा करने के जोखिम को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share