बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर अपनी आने वाली नई फिल्म मुंबई टू आगरा मे जल्द ही 1 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म में दिखेंगे

0
IMG-20230707-WA0037

ब्रेकिंग न्यूज़ : बड़े भाई,हरदिल अजीज,जिंदादिल इंसान,सीनियर मशहूर बॉलीवुड फिल्म व टेलीविज़न एक्टर गिरीश थापर जी जल्द ही नजर आएंगे अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपनी नई फिल्म “मुंबई टू आगरा” में I मुंबई टू आगरा फिल्म 1 सितंबर को सिनेमा घरों व मल्टीप्लक्सेस मे होने जा रही है रिलीज I
नेशनल24×7 न्यूज़ चैनल एवं चैनल के फाउंडर प्रेसिडेंट सी ई ओ  एडिटर इन चीफ के लव कपूर की तरफ से बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर जी और फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं सभी कलाकारों को फिल्म रिलीज होने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्टर गिरीश थापर जी
पिछले पांच साल के दौरान लगभग तीन सौ से ज्यादा सीरियलों व सेकड़ो फिल्मो जैसे की बंटी एंड बबली,2 हाउसफुल 4, रेस 3, पोस्टर बॉयज, एक पहेली लीला और 30 बालीवुड फिल्मों में अभियन कर अपना लोहा मनवा चुके हैं। इसके अलावा से 50 से ज्यादा बड़ी कंपनियों के विज्ञापन कर चुके हैं।

उनकी आगामी रिलीज होने वाली मूवी है फायर द लव रेड,कर्मा कैफे, मिस्टर एंड मिसेज माही,घुड़चढ़ी व
प्यार की पॉलिसी मूवी जल्द ही रिलीज़ होगी I
National24x7 “सिर्फ देश की बात” HD News Channel की पूरी टीम की दिल की गहराइयों से गिरीश थापर जी को अनगिनत शुभकामनाएं I

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share