रक्तदान है महादान, इसके माध्यम बचा सकते हैं किसी का जीवन, लघु उद्योग भारती हरिद्वार इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
भगवानपुर । शुक्रवार को लघु उद्योग भारती हरिद्वार की ओर से पुहाना रोड़ स्थित वी. एन. प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। लघु उद्योग भारती हरिद्वार के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह और वरिष्ट पत्रकार जितेंद्र सैनी ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण मनोज पुंडीर, महामंत्री अशोक शुक्ला, एम. एस चौहान, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।