कोटेक हेल्थ केयर फार्मा कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन, भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने किया उद्घाटन, कहा-रक्तदान करने से बड़ा कोई भी दान आज के युग में नहीं

0
IMG-20230918-WA0071.jpg

भगवानपुर । किशनपुर गांव स्थित कोटक हेल्थ केयर फार्मा कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान, अमित सैनी, तथा भाजपा नेता ममता शर्मा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 102 यूनिट इकट्ठी की गई। जिसमें कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ष तिवारी ने बताया कि, डेंगू बुखार के चलते जिस तरह से प्रदेश में महामारी फैली हुई है, ऐसे समय में लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप चौहान ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसलिए भेदभाव को बुलाकर सर्व समाज को ऐसे शिविर में पहुंचकर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर कंपनी प्लांट हेड नीरज शुक्ला, सुधीर शर्मा, एचआर मैनेजर विनय सिंह ,तथा जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल से आई टीम के डाक्टर के सी जोशी और उनकी टीम ने इस सिविर को सफल बनाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share