भाकियू एकता के कार्यकर्ताओं ने जेएम के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, कहा-किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द करे सरकार

रुड़की । भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में एकत्र होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी के आह्वान पर सभी जिलों के उप मुख्यालय पर किसान कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने को कहा। कहा गया कि प्रदेश के सभी जिलों में पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन चीनी मिलों ने अभी तक किसानों के गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है। इस मौके पर हाजी याकूब अनस, जिला महासचिव प्रदीप, उज्जवल सिंह, नगर अध्यक्ष शानू खान, सम्राट रोहेला, पथ त्यागी, अब्दुल कादिर, मोहम्मद हारुन, समीर आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share